महाविद्यालय में यूथ रेड क्रॉस समिति का गठन किया गया है। जिसके माध्यम से जहां युवा वर्ग समाज के कल्याण के लिए अपनी प्रतिभा, कौशल, ज्ञान एवं क्षमता का प्रदर्शन कर सकते हैं। साथ ही यूथ रेड क्रॉस समिति प्रमुख उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य , सेवा और मित्रता पर ध्यान केंद्रित करते हुए रेडक्रॉस स्वयंसेवक सेवा समर्पण और परोपकार की भावना से राष्ट्र और समाज के कल्याण हेतु योगदान करना है।
रेड क्रास सोसायटी के तहत निम्न कार्य संपादित किये जाते हैं-
– महाविद्यालय के समस्त नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का रक्त वर्ग परीक्षण, रक्तदान के लिये जागरूकता।
– महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण।
– महाविद्यालय में स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन।
– स्वास्थ्य जागरूकता रैली एवं अन्य प्रयास।
– शासन के निर्देशानुसार अन्य आवश्यक कार्य।