Government College Ramanujnagar. Patrapali Road Ramanujnagar, District Surajpur (C.G.) का हिंदी विभाग विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहा है। हिंदी विभाग पाठ्यक्रम शिक्षण के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के बौद्धिक, सामाजिक तथा सांस्कृतिक विकास के लिए सतत तत्पर रहता है। पाठ्यक्रमों के बीच संतुलन कायम करते हुए हम विद्यार्थियों को समाज और समाज में घटित घटनाओं के प्रति संवेदनशील बनाने व कौशल विकास को बढ़ाने का प्रयत्न करते हैं तो वहीं दूसरी ओर उनकी रुचि का भी ध्यान रखते हैं तथा हिंदी विभाग द्वारा महाविद्यालय में अनेक साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। हमारे महाविद्यालय में आधार पाठ्यक्रम हिंदी भाषा बी.ए.,बी. कॉम., बी.एस. सी. का अध्यापन कराया जाता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यक्रम का भी अध्यापन प्रारंभ हो चुका है जिसमें प्रथम सेमेस्टर में AEC का अध्ययन हिन्दी विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक विभिन्न विधाओं साहित्य लेखन ,कविता इत्यादि के साथ-साथ पत्रकारिता, सिनेमा ,भाषा- विज्ञान ,अंतर - अनुशासनिक अध्ययन आदि की विशेषज्ञ है जिनके दिशा- निर्देश में छात्र - छात्राओं को अध्ययन की व्यापकता के साथ-साथ भविष्य का चुनाव करने में सहयोग मिलता है।